
समाचार सच, हल्द्वानी। हिमालया फार्म, बरेली रोड पर नवयुवक संघ परिवार द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव 2025 के चौथे दिन शनिवार को भक्ति का ऐसा समां बंधा कि हर कोई गणपति बप्पा के रंग में डूब गया! सुबह से ही भगवान गजानन की पूजा-अर्चना और आरती के साथ पंडाल गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान शाम को जहां बच्चों ने अपनी दिलकश कलात्मक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया, तो वहीं दूसरी ओर राजीव राजस्थानी एण्ड ग्रुप, सहारनपुर की भक्ति भजनों और मनमोहक झांकियों ने पंडाल को स्वर्ग सा बना दिया।
सुबह पंडाल में पंडितों द्वारा विधि-विधान से गणेश भगवान की पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ आरती में हिस्सा लिया और गजानन के दर्शन किए। दिनभर पंडाल में भक्तों का तांता लगा रहा, और हर कोई बप्पा की कृपा पाने को आतुर दिखा। शाम होते ही भजन मंडलियों ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से वातावरण को और भी भक्तिमय कर दिया। राजीव राजस्थानी एण्ड ग्रुप की भजनों और झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, और तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा।
नवयुवक संघ परिवार के मुख्य आयोजक हरीश सोनूपुरी ने बताया कि गणेश महोत्सव का उत्साह चरम पर है। उन्होंने खुलासा किया कि रविवार, 31 अगस्त 2025 को शाम 6 बजे से भजन संध्या का भव्य आयोजन होगा, जिसमें दिल्ली के सा रे गा मा पा फेम रितिक ग्रुप अपनी मधुर भजनों की प्रस्तुति देगा। यह कार्यक्रम भक्तों के लिए एक अनमोल अनुभव होगा। हरीश ने सभी भक्तों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस भक्ति भरे आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल हों और गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440