समाचार सच, हल्द्वानी। शहर में इस बार भक्ति का ऐसा रंग चढ़ने वाला है कि हर गली-चौराहे पर सिर्फ और सिर्फ गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई देगी। 27 अगस्त से 1 सितम्बर तक बरेली रोड स्थित हिमालय फार्म में नवयुवक संघ परिवार के तत्वावधान में होने वाला श्री गणेश उत्सव सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भक्ति, कला और संस्कृति का अनोखा संगम साबित होगा।
आयोजन समिति ने बताया कि 27 अगस्त सुबह 11 बजे गणपति बप्पा की भव्य शोभायात्रा के साथ मूर्ति स्थापना की जाएगी। इसके बाद हर शाम 7 बजे से भक्तिरस की ऐसी धारा बहेगी कि श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। पहले दिन रमेश पलड़िया ग्रुप द्वारा सुंदरकांड पाठ, दूसरे दिन महिलाओं द्वारा विशेष संकीर्तन, और फिर लगातार भजन संध्याओं का शानदार दौर शुरू होगा। कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 7 बजे से शुरू होगा तथा रात्रि 9 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण होगा।
हरीश सोनू पुरी ने बताया कि 29 अगस्त को लबिन गुप्ता एण्ड ग्रुप बुलन्दशहर, 30 अगस्त राजीव राजस्थानी एण्ड ग्रुप सहारनपुर द्वारा भजन एवं झांकिया की खूब सूरत प्रस्तुति होगी और 31 अगस्त को दिल्ली के सा रे गा मा पा फेम रितिक ग्रुप अपनी लहरियों से भक्तों को भक्ति रस में डूबने को मजबूर कर देंगे।
उन्होंने बताया कि समापन दिवस 1 सितम्बर को महाआरती, हवन, पूजन और भव्य शोभायात्रा के साथ होगा, जो यादगार पल बनेगा। समिति ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस महापर्व को सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और पार्किंग की विशेष व्यवस्था भी की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440