27 को रामलीला मैदान में पधारेगें गणपति महाराज, दही-हांडी होगी मुख्य आकर्षण, जयपुर के भजन सम्राट प्रमोद त्रिपाठी जनता को करेंगे भजनों के माध्यम से मंत्रमुग्ध

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वैश्य महासभा हल्द्वानी द्वारा सात दिवसीय आयोजित होने वाले श्री गणेश महोत्सव के की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई, अब 27 अगस्त को स्थानीय रामलीला मैदान में विघ्नहर्ता भगवान गणेश मंत्रोचारण के मध्य विराजमान होंगे। वहीं हर वर्ष की भांति दही हांडी प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी वही अपनी आवाज के जरिए विश्व प्रख्यात भजन सम्राट प्रमोद त्रिपाठी, जयपुर भजनों के माध्यम से गणपति महाराज को मनायेंगे। उक्त जानकारी मंगलवार को वैश्य महासभा के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दी।

वैश्य महासभा के अध्यक्ष रामबाबू जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 27 अगस्त को रामलीला मैदान में श्रीगणेश जी की मूर्ति स्थापना से होगी। तत्पश्चात कार्यक्रम के शुरूआत से लेकर 1 सितम्बर तक प्रतिदिन सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। उनका कहना था कि वैश्य महासभा द्वारा ही 22 वर्ष पूर्व 2004 में उत्तराखण्ड में प्रथम गणेश महोत्सव की शुरूआत हुई थी। उन्होंने बताया कि केवल वैश्य महासभा द्वारा ही गणेश जी की मूर्ति का निर्माण मिट्टी से किया जाता है जो विसर्जन में शीघ्र ही घुल जाती है, जो कि पर्यावरण के अनुकूल होता है। उनका कहना था कि कार्यक्रम की विशेषता पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागृति बनाए रखना मुख्य उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें -   दून में शराबी की सनका तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिए 3 लोग, मचा हड़कंप

महामंत्री तनुज गुप्ता ने बताया कि इस बार क्षेत्र में प्रथम बार श्री गणेश महोत्सव आयोजन में जर्मन हैंगर टैन्ट लगाया जा रहा है, जिससे कार्यक्रम में और भव्यता आयेगी। कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए गुप्ता ने बताया कि 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दही हाण्डी फोड़ों प्रतियोगिता, 31 अगस्त को प्रातः 7 बजे रन फोर गणेशा एवं इसी दिन प्रातः 11 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता पर आधारित होगी। 1 सितंबर को विश्व प्रख्यात भजन सम्राट प्रमोद त्रिपाठी जयपुर वालों के द्वारा भजन संध्या की जायेगी। 2 सितम्बर को प्रातकाल हवन पूजन और प्रातः 11 बजे विशाल भंडारे की पश्चात एक भव्य शोभा यात्रा के माध्यम से गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन रानी बाग में किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440