समाचार सच, हल्द्वानी। 19 सितम्बर को स्थानीय रामलीला मैदान में विघ्नहर्ता भगवान गणेश मंत्रोचारण के मध्य विराजमान होंगे। वहीं दही हांडी प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी वहीं अपनी आवाज के जरिए ध्रुव शर्मा, स्वर्णश्री भजनों के माध्यम से गणपति महाराज को मनायेंगे। वैश्य महासभा हल्द्वानी द्वारा इस वर्ष भी श्री गणेश महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से करने जा रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान वैश्य महासभा के अध्यक्ष आलोक शारदा व महामंत्री भवानी शंकर नीरज ने बताया कार्यक्रम का शुभारंभ 19 सितंबर को रामलीला मैदान में श्रीगणेश जी की मूर्ति स्थापना से होगी। तत्पश्चात 19 सितंबर से 24 सितंबर तक सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम आरती एवं प्रसाद वितरण होगा वहीं 20 सितंबर से 25 सितंबर तक प्रातः 8.00 बजे प्रतिदिन आरती की जाएगी साथ ही महोत्सव के दौरान 21 सितंबर को 3 से 9 वर्ष की आयु के बच्चों का फैंसी ड्रेस का कार्यक्रम होगा। 22 सितंबर को वैश्य समाज के बच्चों का प्रतिभा सम्मान होगा वहीं महोत्सव के मुख्य आकर्षण दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता 23 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से की जाएगी जिसमें प्रतिष्ठित संस्थाओं के विद्यार्थियों की सहभागिता होगी। इसी दिन सायं प्रसिद्ध भजन गायक ध्रुव शर्मा व स्वर्णश्री द्वारा भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही भगवान गणेश को छप्पन भोग के प्रसाद का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न परिवारों से अलग-अलग प्रकार के भोग भगवान गणेश जी को चढ़ाए जाएंगे। 24 सितंबर को दोपहर 12 बजे से स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता होगी। अध्यक्ष आलोक शारदा जी ने बताया की गणेश महोत्सव में नगर व उसके आसपास की प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्थाओं के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं। वैश्य महासभा ऐसे बच्चों को एक मंच भी प्रदान करता है और उनका मनोबल बढ़ाती है। महामंत्री भवानी शंकर नीरज ने बताया कि 25 सितंबर को हवन पूजन और भंडारे की पश्चात एक भव्य शोभा यात्रा के माध्यम से गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन रानी बाग में किया जाएगा।
वैश्य महासभा अधिक से अधिक लोगों से श्री गणेश महोत्सव में भागीदारी कर भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह करती है। प्रेस वार्ता में देवेंद्र केसरवानी, भगवान सहाय अग्रवाल, सुरेश केसरवानी, युवा वैश्य सभा अध्यक्ष उमेश गुप्ता, वैश्य महिला समिति अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, मीडिया प्रभारी विपुल अग्रवाल, अतुल जायसवाल, कपिल अग्रहरी आदि उपस्थित थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440