गौला, नंधौर नदी के साथ ही रकसिया नाला पूरी उफान पर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार व मैदानी क्षेत्रों में रूक-रूक कर हो रही वर्षा से गौला, नंधौर नदी के साथ ही रकसिया नाला पूरी उफान पर है। इससे इनके आस-पास रहने वालों पर खतरा उत्पन्न हो गया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। पर्वतीय क्षेत्रों के लिए मैदानी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के भीतर हुई भारी बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। गौला नदी का जलस्तर 16 हजार क्यूसेक पार कर गया है। इसके चलते सिंचाई विभाग ने काठगोदाम गौला बैराज के गेटों को खोल दिया है। गौला व नंधौर नदी का जलस्तर बढ़ने से जगह-जगह भूकटाव होने लगा है। साथ ही रकसिया नाला भी पूरे उफान पर आ गया है। इससे नदियों व नाले के आस-पास रहने वालों को खतरा उत्पन्न हो गया है। एसडीएम विवेक राय ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। प्रशासन ने काठगोदाम से लेकर लालकुआं तक नदी-नालों के आस-पास रहने वालों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों में जाने को कहा है। साथ ही खतरे की जद में आये मकानों को चिन्हित करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440