
समाचार सच, हल्द्वानी। गुरु ग्लोबल प्री स्कूल बिठोरिया मे भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम द्वारा बच्चों को निःशुल्क वेकक्सीनेशन शिविर लगाया। जहां पर कई बच्चों के वेक्सीन लगायी। शिविर का प्रारम्भ पूर्व प्रांतीय संगठन सचिव डॉ विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, प्रधानाचार्य श्रीमती विजया सुयाल, प्रबंधक संजय सुयाल दीपक बिष्ट ने दीप प्रज्वलन एवं बन्देमातरम करके शिविर का प्रारम्भ किया।
डॉ विनय खुल्लर ने शिविर मे आये बच्चों एवं उनके अभिवाहकों को बताया जेपनिस इनसेफैलाइटिस एक वाइरल वीमारी है जो क्यूलेक्स मच्छर से फैलती हैए इसमें तेज बुखारए सिर दर्दए कमजोरीए एवं बाद मे गर्दन की अकड़ जाना। फालिज, लम्बी बेहोशी (कोमा) आदि ने लॉजीकल लक्षण आते है एवं इसका मृत्यु दर 30.40 प्रतिशत होती है। इलाज मे वेक्सीन लगवाना, घरों मे एवं आसपास मच्छरो को उत्पन्न नहीं होने देना, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गिलोय एवं ब्राह्ममी आदि का सेवनकरना एवं लक्षण आने पर चिकित्सकों से तुरंत मिलकर दवा लेना है।
शिविर मे स्वास्थ्य विभाग की जया मिश्रा एएनएम ऋतु नेगी, संजय सुयाल, राजीव रावत, जितेंद्र देरोलिया, कोषाध्यक्ष दीपक बिष्ट, दीपक माहेश्वरी, कंचन बृजवासी, दीपा आदि का सहयोग रहा।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440