समाचार सच, हल्द्वानी। जेल से छूटने के बाद पुनः शराब की तस्करी करने वाले तस्कर को पुलिस ने उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अपराधिक तत्वों पर शिकंजा कस रही है। इस क्रम में पुलिस ने एक शराब तस्कर पर कार्रवाई की है।
काठगोदाम थाना पुलिस के अनुसार देवलातल्ला, पजाया, गौलापार निवासी राजन नाथ पुत्र पननाथ लंबे समय से शराब तस्करी में संलिप्त रहा है। वह कई बार जेल की हवा खा चुका है। साथ ही जेल से छूटने के बाद पुनः इस कार्य को अंजाम देने लगता है। उसकी लगातार बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए उस पर उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनिमय के तहत कार्रवाई की गई है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440