नैनीताल जनपद में अब जीआईएस सिस्टम करेंगा का पुलिस विभाग की मदद

खबर शेयर करें

-14 थानों के उप निरीक्षक स्तर के नोडल अधिकारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने लिया जीआईएस सिस्टम का प्रशिक्षण
-जीआईएस सॉफ्टवेयर के लॉन्च होने से अपराधियों की धरपकड़ सहित आदि कार्यों में होगी सहायता

समाचार सच, नैनीताल। रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सी.सी.टी.एन.एस./जी.आई.एस. कार्यशाला में पुलिस कार्यालय नैनीताल की शाखाओं सहित जनपद नैनीताल के समस्त 14 थानों से उप निरीक्षक स्तर के नोडल अधिकारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरो का जी.आई.एस. (ज्योग्राफिकल इनफॉरमेशन सिस्टम) एनालिसिस का दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ नैनीताल अपर पंुलिस अधीक्षक राजीव मोहन द्वारा किया गया।

उक्त प्रशिक्षण में जनपद नैनीताल के समस्त थाना/चौकियां एवं उनके अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों के अतिरिक्त जनपद के समस्त पुलिस बैरियर, पुलिस मुख्यालय, फायर स्टेशन की विभिन्न जानकारियों को अक्षांश एवं देशांतर लोकेशन के माध्यम से डिजिटलाइजेशन कर अद्यतन किया जाएगा। जिससे भविष्य में अपराधियों की धरपकड़ में सहायता, आपदा ग्रस्त स्थानों का चिन्हीकरण कर राहत एवं बचाव कार्य अति शीघ्रता से किया जा सकेगा। जी.आई.एस. सॉफ्टवेयर के लॉन्च होने से प्रत्येक थाना/चौकियों में उपस्थित प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी गणों की वर्तमान स्थिति का पता लगाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित करने हेतु आए श्री जे.एस. रावत निदेशक एन.आर.डी.एम.एस. विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग कुमाऊं विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा पुलिसकर्मियों को जी.आई.एस. तकनीकी पद्धति के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया गया, कि पुलिसकर्मी अग्रिम 3 माह के अंतराल में अपने थाना एवं चौकी के अंतर्गत समस्त पुलिस से संबंधित उपरोक्त सूचनाएं जी.आई.एस. (ज्योग्राफिकल इनफॉरमेशन सिस्टम) सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस कार्यशाला के दौरान क्यूजीआईएस का प्रशिक्षण सॉफ्टवेयर के माध्यम से दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त गुगल अर्थ से डाटा को जोड़ने संबंधी भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उक्त प्रशिक्षण में जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी ललित मोहन जोशी, प्रोजेक्ट साईटिक्स विनोद रावत अपर सांख्यिकी अधिकारी भूपेंद्र सिंह राणा, जीआईएस एनालासिस श्रीमती दीपा बिष्ट, जीआईएस टैक्निशियन बसंत चंद के अतिरिक्त पुलिस विभाग से प्रशिक्षण हेतु रिजर्व पुलिस लाइन प्रतिसार निरीक्षक भूपेंद्र सिंह भंडारी व जनपद के समस्त थानों से जी.आई.एस. नोडल अधिकारी एवं ऑपरेटर मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440