भारी वर्षा के चलते हेमकुंड साहिब के पास टूटा ग्‍लेशियर

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/गोपेश्‍वर। उत्‍तराखंड में बुधवार को जारी हुए रेड अलर्ट के बीच हेमकुंड साहिब के पास ग्‍लेशियर टूट गया है। अच्‍छी बात यह रही कि किसी नुकसान की सूचना नहीं है। बताया गया कि फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब यात्रा पड़ाव घांघरिया के पास के जिला में हिमखंड टूटने से पहाड़ दरक रहा है और मलबा सीधे लक्ष्मण गंगा में गिर रहा है। इसी के पास नदी के दूसरे छोर पर घांघरिया है। जहां मलबे की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर की तरफ निकले। हेमकुंड और फूलों की घाटी की यात्रा जारी है।

चमोली जिले में हेमकुंड यात्रा मार्ग के घांघरिया हेलीपेड क्षेत्र के नदी पार भारी बारिश ने तबाही मचाई है। तेज वर्षा और मलबा नदी में आने से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। हालांकि, राहत की बात रही कि आबादी क्षेत्र और यात्रा मार्ग पर कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है। यात्रियों और आम लोगों को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। अनूठी पटूडी की ओर वाली नदी क्षेत्र में आया मलबा आने से ग्रामीण दहशत में हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440