धर्म की रक्षा हेतु भगवान लेते हैं अवतार: श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन व्यास योगेंद्र जोशी शास्त्री का प्रवचन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कामलुवागंजा स्थित त्रिमूर्ति मंदिर के पास हिमालय स्वराज सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिवस पर श्रद्धालु भक्ति में डूबे नजर आए। कथा व्यास योगेंद्र जोशी शास्त्री जी ने धर्म, भक्ति और मोक्ष पर आधारित गूढ़ व्याख्यान प्रस्तुत किया।

Ad Ad

शास्त्री जी ने कहा, ष्जब-जब धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान स्वयं पृथ्वी पर विभिन्न रूपों में अवतार लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कलयुग में मोक्ष प्राप्ति का एकमात्र मार्ग श्रीमद्भागवत कथा है। ष्जिसका मन शुद्ध होता है, उसे भगवान हर स्थान पर मिल जाते हैं, लेकिन छल-कपट से भरा व्यक्ति चाहकर भी प्रभु को नहीं पा सकता, ऐसा भावपूर्ण संदेश उन्होंने श्रद्धालुओं को दिया।

यह भी पढ़ें -   ‘अभिव्यक्ति 2025’ का रचनात्मक आगाज़ः डीपीएस हल्द्वानी में बाल प्रतिभाओं ने बिखेरे रंग

इससे पूर्व प्रातः सर्वदेव पूजन का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रवासियों ने सामूहिक भागीदारी की। पूजन कार्य पंडित संतोष जोशी और पंडित राकेश पांडे द्वारा विधिवत संपन्न कराया गया।

यह भी पढ़ें -   ढोल-नगाड़ों के संग निकली बेला तोलिया की रैली, भीषण गर्मी में उमड़ा जनसैलाब- हर गली से उठी ‘कुल्हाड़ी’ के समर्थन की हुंकार!

कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से ममता रूवाली, हेम पंत, प्रकाश जोशी, पारस रूवाली, तन्मय गुणवंत सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। आयोजन में भक्तों की श्रद्धा और सहभागिता से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440