उत्तराखण्ड में महिलाओं के लिए सुनहरा अवसरः आंगनबाड़ी और सहायिका पदों पर भर्ती

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। महिलाओं के लिए अच्छी खबर है! उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और सहायिका पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने 30 दिसंबर को इस भर्ती से संबंधित विज्ञप्ति जारी की है।

आवेदन प्रक्रियाः
आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जनवरी 2025 की सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे तय की गई है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, 20 फरवरी को पेश होगा आम बजट

पात्रता और नियमः
-इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है।
-आवेदन केवल महिलाएं कर सकती हैं।
-यह भर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है और उम्मीदवार का गांव का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
-एक आवेदक केवल एक पद के लिए आवेदन कर सकती है।
आरक्षण और जानकारीः
आरक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी संबंधित उपजिलाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, और बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों में उपलब्ध है।

आवेदन कैसे करें:
इच्छुक महिलाएं बाल विकास विभाग की वेबसाइट www.wcd.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की रहस्यमय तरीके से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

इच्छुक महिलाएं जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण किया गया था, जिससे नए पद सृजित हुए। हाल ही में कैबिनेट बैठक में भर्ती नियमावली में संशोधन के बाद इन पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त हुआ। इसके लिए 18 और 23 दिसंबर को शासनादेश जारी किए गए।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440