भारतीय रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, फिर से शुरू हुई ये सर्विस…

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। भारतीय रेलवे ने मंथली सीजन टिकटों (एमएसटी) को लेकर अहम फैसला लिया है। भारतीय रेलवे के मुताबिक जो मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन की अवधि में एक्सपायर हुए थे, उन पर अभी भी सफर किया जा सकता है। हालांकि यह सहुलियत उत्तर रेलवे में चलने वाली चुनिंदा ट्रेनों में मिलेगी। रेलवे ने इस सर्विस को फिर से शुरू कर दिया है। इस सर्विस के शुरू होने से अब रोज-रोज टिकट के पैसे नहीं लगेंगे। सीजन टिकट केवल 150 किलो मीटर तक दूरी के लिए जारी किए जाते हैं। उत्तर रेलवे की एक अधिसूचना के अनुसार, एमएसटी सेवाएं 3 सितंबर से फिर से शुरू हो जाएंगी। हालांकि, कुछ चुनिंदा ट्रेनों के लिए यह सुविधा फिर से खोली जा रही है।

यह भी पढ़ें -   लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो मामलों में 194 पाउच कच्ची शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

फिलहाल उत्तर रेलवे द्वारा संचालित केवल 56 ट्रेनों के लिए एमएसटी सेवा फिर से शुरू की गई है। भारतीय रेलवे ने मासिक सीजन टिकटों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ज्यादा संख्या में दैनिक यात्रियों को ले जाने वाली ट्रेनों में कोविड-19 प्रोटोकॉल बरकरार रहे। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि दैनिक यात्री अपने मासिक सीजनल टिकट का इस्तेमाल केवल 56 अनुमत ट्रेनों में यात्रा करने के लिए कर सकेंगे। एमएसटी पास की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें -   कसाण बैंड पर भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी स्कॉर्पियो, दो की मौत, दो गंभीर घायल

यात्री केवल चुनिंदा ट्रेनों में ही मासिक यात्रा पास का उपयोग कर सकेंगे। यदि कोई ऐसी ट्रेन में यात्रा करता हुआ पाया जाता है जो एमएलटी पास के दायरे में नहीं आती है, तो उसे नियमों के मुताबिक दंडित किया जाएगा। कोई भी अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में विशेष रूप से ईएमयू, डीईएमयू, एमईएमयू, मेल एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनों में एमएलटी पास का इस्तेमाल करके यात्रा कर सकता है। इसके अलावा, यात्रियों को लंबी यात्रा के लिए एमएलटी पास का इस्तेमा करने से मनाही है, क्योंकि इसका इस्तेमाल सिर्फ निश्चित गंतव्यों के लिए होता है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440