उत्तराखण्ड में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिये अच्छी खबर….

खबर शेयर करें

-राज्य की तीनों सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 25-25 सीटें बढ़ाई

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के तीनों सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 25-25 सीटें बढ़ाई गई हैं. उत्तराखंड सरकार ने भारत सरकार से अनुरोध किया था कि आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग के लिए 10 फीसदी सीटें बढ़ाई जाएं. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 25-25 सीटें बढ़ाने की मंजूरी दे दी है.

वहीं इस बार नीट (NEET) काउंसलिंग में 10 फीसदी सीटें आर्थिक तौर पर पिछड़े स्टूडेंट्स के लिए रिज़र्व रहेंगी. आपको बता दें की उत्तराखंड में 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं. इनमें दून, श्रीनगर, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. तीनों कॉलेजों में कुल 350 सीटें थीं, जो अब बढ़कर 425 हो गई हैं.

इस बारे में चिकित्सा शिक्षा के अपर निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि उत्तराखंड राज्य ने एक माह पूर्व भारत सरकार और एमसीआई को मेडिकल सीटें बढ़ाने का एक प्रस्ताव भेजा था. उन्होंने कहा कि उसी संदर्भ में भारत सरकार से एक पत्र प्राप्त हुआ है. पत्र के जरिए उत्तराखंड के तीनों मेडिकल कॉलेजों में 25-25 सीटें बढ़ाने के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं.

यानि तीनों मेडिकल कॉलेजों की जो 350 सीटें पहले से थीं, उनमें 75 सीटों की बढ़ोतरी हुई है. अब तीनों मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़कर 425 हो गई हैं.

(साभार: न्यूज 18)

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440