वर्ष 2020 को सरकार ने 118 हस्तियों को दिया पद्म श्री पुरस्कार

खबर शेयर करें

जेटली और सुषमा स्वराज सहित जॉर्ज को मरणोपरांत पद्म अवार्ड

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेंसी)। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वर्ष 2020 के लिए सरकार ने 118 हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया। इसमें अरुण जेटली (मरणोपरांत), सुषमा स्वराज (मरणोपरांत), जॉर्ज फर्नांडिस (मरणोपरांत), पं. छन्नू लाल मिश्रा, बॉक्सर मैरीकॉम, मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ, श्रीविश्वेषतीर्थ स्वामीजी को पद्म विभूषण अवार्ड दिया गया। वहीं मनोहर पर्रिकर (मरणोपरांत), आनंद महिंद्रा, पीवी सिंधु समेत 16 को पद्म भूषण अवार्ड दिया गया।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पद्म पुरस्कार पाने वालों में जगदीश लाल आहूजा, मोहम्मद शरीफ, जावेद अहमद टाक, तुलसी गोडा, सत्यनारायण मुंदयूर, अब्दुल जब्बार, उषा चौमार, पोपटराव पवार, हरेकाला हजब्बा, अरुणोदय मंडल, राधामोहन और साबरमती, कुशल कोनवार शर्मा, त्रिनिती सावो, रविकन्नन, एस रामकृष्णन, सुंदरम वर्मा, मुन्ना मास्टर, योगी आर्यन, राहीबाई सोमा पोपेरा, हिम्मत राम भांभू, मोझ्झिकल पंकजाक्षी।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इस बार विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाले 118 हस्तियों को पद्म श्री सम्मान देने की घोषणा की गई। इनमें लंगर बाबा के नाम से प्रसिद्ध जगदीश लाल अहूजा, 21 हजार लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाले मोहम्मद शरीफ, कश्मीर में दिव्यांग बच्चों के लिए काम करने वाले जावेद अहमद टाक, जंगलों की एनसाइक्लोपिया के रूप में जाने जानी वाली तुलसी गौडा सहित 118 लोग शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440