सरकार ने दी पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत, नैनीताल जिले को करायी 1.37 करोड़ की धनराशि उपलब्ध

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण के बीच रोजगार की बाट जोह रहे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए राहत भरी खबर है। शासन ने इस कारोबार से जुड़े लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बजट जारी कर दिया है। इसके तहत नैनीताल जिले को 1.37 करोड़ की धनराशि उपलब्ध हो गई है। जल्द ही यह राशि नियमानुसार प्रभावितों को प्रदान की जाएगी।

कोरोना संक्रमण के बीच 22 मार्च को लागू लॉक डाउन के बीच प्रदेश में समस्त गतिविधियों पर ब्रेक लग गया था। पर्यटन कारोबार भी अछूता नहीं रहा। चूंकि उत्तराखंड पर्यटन क्षेत्र होने के चलते यहां अधिकांश गतिविधियां पर्यटन पर ही आधारित रहती हैं। ऐसे में पर्यटन गतिविधियां बंद होने से इससे जुड़े लोग बुरी तरह प्रभावित हुए और भुखमरी की कगार तक पहुंच गए। अनलॉक-2 के बावजूद भी पर्यटन व्यवसाय में गति नहीं आ पायी है। नैनी झील के अलावा जिले की अन्य झीलों में नोका संचालन के साथ ही घुड़सवारी के जरिये रोजी-रोटी कमाने वालों राहत पहुंचाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। इसके तहत नैनीताल जिले को शासन ने 1.37 करोड़ की धनराशि उपलब्ध करा दी है। इसके बाद अब प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन से जुड़े लोगों को डीबीटी के माध्यम से 1000 रूपये का आर्थिक लाभ पहुंचेगा। जिलाधिकारी सविन बंसल के अनुसार जिले में रेस्टोरेंट-ढ़ाबा कारोबार से जुड़े 6890 लोगों, साईकिल, रिक्शा से सम्बन्धित 195, पर्यटन उपयोग हेतु घोड़ा, पानी से से जुड़े 121, साहसिक पर्यटन से जुड़े 565 लोगों के साथ ही 25 टूरिस्ट गाइडों व पर्यटन के उपयोग हेतु अस्थायी पंजीकृत दुकानों, फड़ों से सम्बन्धित 220 लोगों को इससे लाभांवित किया जायेगा। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर पर्यटन से जुड़े बस, टैक्सी, मैक्सी, कैब, ऑटो रिक्शा, विक्रम, ई-रिक्शा में योजित कार्मिकों को भी प्रति कार्मिक 1000 रूपये की दर से वन टाइम आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से वितरित की जायेगी।जबकि संस्कृति विभाग में सूचीबद्ध कलाकारों को भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440