सरकार चारधाम यात्रा के लिए ऐसी व्यवस्था करें जिससे यात्रियों को बेरोकटोक यात्रा कर सकें: नवीन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सरकार तीर्थ यात्रियों के लिए ऐसी समुचित व्यवस्था बनाए ताकि चार धाम यात्रा के लिए आए तीर्थयात्री बेरोकटोक यात्रा कर सकें। चार धाम तीर्थ यात्रा में यात्रियों को पंजीकरण के नाम रोकने से अव्यवस्था हो रही है और सुदूर क्षेत्रों से आए तीर्थयात्री समयबद्ध तरीके से अपनी यात्रा का कार्यक्रम तय कर के आते हैं ऐसे में उन्हें पंजीकरण न होने पर कई दिनों तक इन्तजार कराने से बहुत बुरा संदेश जाता है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने उक्त विचार रखे। संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि देश के व्यापारियों के लिए चार धाम यात्रा एक सुखद अहसास होता है विगत 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण हमारे सभी व्यापारी और होटल व्यवसाई बुरी तरह प्रभावित रहे इस वर्ष उम्मीद से अच्छी तीर्थ यात्रा हो रही थी लेकिन सरकार की व्यवस्थाओं में कमी के कारण केदारनाथ धाम में जाने से यात्रियों को बार-बार रोका जा रहा है जिससे तीर्थयात्री बहुत परेशानी महसूस कर रहे हैं हमारा सरकार से अनुरोध है कि चार धाम यात्रा को सुगमता एवं अविरलता से चलायें इसमें किसी प्रकार का व्यवधान ना हो।
प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्यों का मत है कि तीर्थ यात्रा में पंजीकरण व्यवस्था को सुधारते हुए त्वरित पंजीकरण के लिए गौरीकुंड में रजिस्ट्रेशन केन्द्र बना दें और दर्शन करने के लिए भी त्वरित दर्शन व्यवस्था बनाए।
प्रदेश कार्यकारिणी ने कहा कि सरकार को केदारनाथ यात्रा को नियंत्रित करना है उसके लिए यात्रियों को ऋषिकेश से ही श्रद्धालुओं को सुविधानुसार अन्य धामों की ओर विभक्त किया जा सकता है। प्रदेश सरकार शीघ्र ही इस संदर्भ में निर्णय करें और व्यवस्था को सुधारें अन्यथा प्रदेश का व्यापारी प्रदेश सरकार के विरुद्ध खड़ा हो जाएगा।
बैठक में नवीन वर्मा, प्रकाश मिश्रा, अनिल गोयल, बाबूलाल गुप्ता, एनसी तिवारी, प्रमोद गोयल, बिपिन नागलिया, ओमप्रकाश अरोड़ा, महेश जोशी ने अपने विचार व्यक्त किए।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440