सरकार को कर्फ्यू हटाने व बाजार खोलने को तैयार करनी चाहिए रणनीति : दीपक बल्यूटिया

खबर शेयर करें

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने 450 जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध करवाया राशन

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया द्वारा अपने कैम्प कार्यालय, पॉलीशीट, काठगोदाम में 450 जरुरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया गया। इस मौके पर श्री बल्यूटिया ने बताया कि कोरोना कर्फ़्यू के चलते लोगों को आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है।
उनका कहना है कि उक्त राशन वितरण कार्यक्रम 10 मई से लगातार चल रहा है। सोमवार 7 जून तक लगभग 2150 जरुरत मंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के बढ़ने से राशन की मांग बढ़ रही है। सरकार को इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कर्फ्यू हटाने व बाजार खोलने की रणनीति तैयार करनी चाहिए ताकि आजीविका के संकट से जूझ रहे परिवारों को राहत मिल सके।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कर्फ्यू के चलते लोगों को रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है ऐसे विषम परिस्थिति में सरकार ने शीघ्र ही अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए उनके बैंक खातों में तत्काल 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचानी चाहिए।
राशन वितरण करवाने में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान मुकुल बल्यूटिया, महेशानंद, कौशलेंद्र भट्ट, गौरव बल्यूटिया, संजय जैन, डा० सीमा धानिक, नीरज कांडपाल, डा० रूपा पालिवाल, डा० गायत्री मठपाल, दीप्ति बरौला ने विशेष सहयोग किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440