एलआईसी बिल्डिंग में रह रहे लोगों का पुनर्वास करे सरकार: आकाश 

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। सीपीआई (एम) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर एलआईसी बिल्डिंग में रह रहे लोगों के विस्थापन की व्यवस्था करने की मांग की है।

सचिव सीपीएम देहरादून अनंत आकाश ने बताया कि पहले भी चकराता रोड के चौड़ीकरण के दौरान प्रभावितों को घंटाघर स्थित एमडीडीए कॉम्पलेक्स में विस्थापित किया गया था। जबकि डिस्पेंसरी रोड और तहसील चौक से प्रभावितों को राजीव काम्प्लेक्स में विस्थापित किया गया था। इसी प्रकार एलआईसी बिल्डिंग में रह रहे लोगों व व्यापारियों को विस्थापित करने की मांग की गई है।  

यह भी पढ़ें -   मखाने में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम से भरपूर होता है

व्यापारियों ने बताया कि अंग्रेजों के जमाने के बड़े बैंकर्स सेठ मनसाराम ने इस बिल्डिंग का निर्माण कराया था। वह दिवालिया हो गए तो भारत इंश्योरेंस ने संपत्ति को जब्त कर लिया। इसके बाद संपत्ति एलआईसी के पास आ गई। चूंकि किरायेदार मनसाराम के समय से रह रहे थे तो यथास्थिति चलती रही। एलआईसी का तर्क है कि लोग मामूली किराया दे रहे हैं। मामला कोर्ट में भी चल रहा है। 2018 में भी एलआईसी ने बिल्डिंग खाली कराने के लिए नोटिस चस्पा किए थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440