समाचार सच, हल्द्वानी। प्रदेश की लड़खड़ाती स्वास्थ्य सेवाओं पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाये, उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। कोरोना संक्रमणकाल के बीच सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में सुधार के कई दावे किए गए, लेकिन धरातल पर परिणाम ठीक इसके उलट देखने को मिल रहे हैं। जहां एक ओर अस्पताल सुविधाविहीन हैं। वहीं अस्पतालों में मरीजों का ईलाज सही से नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते आए दिन मरीज अपनी जान गांवा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति और भी बदतर हो चुकी है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हल्द्वानी निवासी युवती की अल्मोड़ा के महिला अस्पताल में मौत के रूप में सामने आया है। कहा कि युवती की सामान्य प्रसव के बाद हालत बिगड़ने पर भी उसे समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। चिकित्सा सुविधा देने के नाम पर उसे आनन-फानन में हल्द्वानी के लिए रैफर कर दिया गया। डॉ. हृदयेश ने यह भी कहा कि मृतका के परिवारजन यह आरोप लगा रहे हैं कि उसकी मृत्यु अलमोड़ा अस्पताल में ही हो चुकी थी। बावजूद इसके उसे ईलाज के नाम पर रैफर कर दिया गया। उनका यह भी आरोप है कि महिला अस्पताल में ईलाज में बरती गई लापरवाही के चलते युवती की मृत्यु हुई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ईलाज के अभाव में मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इस प्रकार की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। आरोप लगाया कि इसका कारण प्रदेश की बदतर हो चुकी स्वास्थ्य सुविधा है। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांग की है कि वह प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं (विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों) की स्थिति में तत्काल सुधार करना सुनिश्चित करे। साथ ही उन्होंने यह भी मांग उठाई है कि प्रसूता की महिला अस्पताल अल्मोड़ा की लापरवाही के कारण हुयी मृत्यु की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न होने पाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










