चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का क्रमिक अनशन जारी, 8 से महानिदेशालय में आमरण अनशन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड का क्रमिक अनशन जारी रहा। आज महेश कुमार, त्रिभुवंन पाल, आशुतोष गैरोला, बिलोर सिंह, राजेश कुमार, ताजबर सिंह नेगी को अनशन में बैठाया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा ने कहा कि महानिदेशालय प्रशासन कर्मियों की मांगों को सुन ही नहीं रहा है, बल्कि परेशान करने के लिए जो तिरपाल धरना स्थल पर लगवाई थी, उसको भी द्वेष भावना के तहत किसी के द्वारा उसको फड़वा दिया गया। किन्तु कर्मचारी किसी भी तरह से डिगेंगे नही। प्रदेश के समस्त पदाधिकारी 08 सितम्बर 2021 से महानिदेशालय में आमरण अनशन पर बैठेंगे। अगर कर्मचारियों को कोई भी हानि होती है तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व महानिदेशालय प्रशासन का होगा।

यह भी पढ़ें -   कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जो आसानी से हल्दी के धब्बे हटाने में कारगर हैं

इस अवसर पर प्रदेश संगठन सचिव विपिन नेगी ने कहा कि कर्मचारियों के सब्र की सीमा समाप्त होती जा रही है। अगर जल्द ही मांगो का निराकरण नही किया गया समस्त कर्मचारी महानिदेशालय के बाद आयुर्वेद विश्वविद्यालय में आमरण अनशन को मजबूर होंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440