समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी के हीरानगर स्थित पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच परिसर में श्री श्याम मंडली की सभी टीमों द्वारा विशाल श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। महासंकीर्तन महोत्सव में बाबा खाटू श्याम के दरबार को दुल्हन की तरह सजाया गया। बाबा खाटू श्याम के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और बाबा के दर्शन कर भजनों का आनंद लिया। पूजा अर्चना के बाद बाबा खाटू श्याम की ज्योति प्रज्वलित की गई।
हारे का सहारा बाबा खाटू श्यामः बता दें कि बाबा खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है। खाटू श्याम का मंदिर राजस्थान के खाटू गांव में स्थित है। बाबा के दर्शन के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। कहा जाता है कि मंदिर में महान योद्धा बर्बरीक का सिर है। बर्बरीक ने कुरुक्षेत्र युद्ध के दौरान श्री कृष्ण के कहने पर अपना सिर कटवा दिया था, जिससे श्री कृष्ण ने उनको श्याम नाम से पूजित होने का आशीर्वाद दिया था।
भजन गायकों ने बाबा खाटू श्याम का किया गुणगानः विशाल श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में गुजरात से आए विख्यात भजन सग्रामट नंद किशोर नंदू जी महाराज ने अपने भजनों से भक्ति की ऐसी रसधार बहाई कि भक्त झूम उठे। तद्पश्चात उत्तराखण्ड के हल्द्वानी से सुप्रसिद्ध भजन गायक विवेक शर्मा, मुंबई के प्रख्यात गायक मनीष भट्ट सहित आदि भजन गायकों द्वारा भजनों के माध्यम से बाबा का गुणगान किया गया। इस बीच बाबा खाटू श्याम के भक्त झूमते नजर आए। महोत्सव की शुरुआत गणेश वंदना, गुरू वंदना, सरस्वती वंदना व बजरंगबली की स्तुति के साथ हुई।
श्री श्याम प्रभु के दरबार की छटा निरालीः श्री श्याम दरबार की सजावट और श्याम प्रभु के दर्शन पाने की ललक साफ दिख रही थी। शुरुआत तो शाम को करीब 6.30 बजे से ही हो गई थी। जब सांवरे सरकार के जयकारे के साथ शंख व घंटियों की आवाज से सारा वातावरण गूंज उठा। यह नजारा था पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में जहां श्रीश्याम मंडली की हल्द्वानी की समस्त टीमों ने मिलकर श्री श्याम धूम मेला महोत्सव का आयोजन किया था। श्याम प्रभु के दरबार के साथ पंडाल की छटा भी निराली थी। दरबार किस्म-किस्म के फूलों से महक रहा था जो देश के अलग-अलग इलाकों से मंगाए थे। श्याम प्रभु का केसर चंदन व रंग-बिरंगे फूलों से श्रृंगार किया गया। उन्हें रत्नजटित मुकुट धारण कराया गया। छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। इस दौरान प्रभु के दर्शन को भक्तों की लंबी कतार शाम 7 बजे से ही शुरू हो गई, जो देर रात तक लगी रही।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विपिन गुप्ता, शशि भूषण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुनील मित्तल, अंकित पाल, गौरव अग्रवाल, हनी अग्रवाल, निशु अग्रवाल, नवीन भटेजा, सौरभ अग्रवाल, रवि पलड़िया, हर्ष वर्द्धन पांडे, सोनू बेलवाल, अनिल पाल, हर्षित पाल, राहुल भट्ट, संजीव कश्यप वैभव गुप्ता, प्रदीप गोयल, हेमंत अग्रवाल सहित श्री श्याम भक्त मंडली सेवक व भारी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440