भव्य होगा हरितालिका तीज उत्सव मेले का आयोजन, सुनीता क्षेत्री को चुना गया अध्यक्ष

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। गोर्खाली महिला हरितालिका उत्सव तीज कमेटी के तत्वावधान में हर साल होने वाले हरितालिका तीज उत्सव मेला-2022 के आयोजन के लिए सर्वसम्मति से सुनीता क्षेत्री को अध्यक्ष चुना गया है। मेले का आयोजन 28 अगस्त को महिंद्रा ग्राउंड गढ़ी कैंट में भव्यता से किया जाएगा।

गोर्खाली सुधार सभा में हुई तीज कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि उनकी संस्था विगत 18 सालों से हरितालिका तीज कमेटी गोर्खाली लोक संस्कृति, सभ्यता, परम्परा, भाषा, खान पान, पहनावे के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए इस मेले का आयोजन कर रही है। जिसमें देश विदेश से कलाकार, अतिथियों को आमंत्रित किया जाता है। मेले की भव्यता व गोर्खाली समाज के उत्साह को देखते हुए पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसे राज्य मेले का दर्जा देने की घोषणा की थी। राज्य कैलेंडर में भी हरितालिका तीज के दिन अवकाश की घोषणा की गई थी। विगत वर्ष कोविड की वजह से इसका आयोजन सूक्ष्म रूप से हुआ था। इस बार आयोजन भव्य होगा।

यह भी पढ़ें -   नूपुर नृत्य कला केंद्र द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘वेदक’ का आयोजन, राष्ट्रीय स्तर व स्थानीय कलाकार दिखायेंगे अपना जलवा

बैठक में कमेटी संरक्षक सूर्य विक्रम शाही, गोदावरी थापली, कमला थापा, उपासना थापा, सचिव पूजा सुब्बा, निर्मला थापा, ज्योति कोटिया, सरोज गुरुंग, मीनू आले, पुष्पा क्षेत्री, विनिता खत्री, देविन शाही, विशाल थापा, टेकू मगर, मधुसूदन शर्मा आदि मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440