श्रीमद्भागवत कथा की भव्य मंगल कलश यात्रा 12 को, हैलीकाप्टर द्वारा होगी पुष्पा वर्षा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। श्रीमद्भागवत कथा की भव्य मंगल कलश यात्रा एवं श्रीमद्भागवत जी की पालकी 12 नवम्बर को प्रातः 9 बजकर 45 मिनट पर बरेली रोड स्थित पीसीएफ प्लाजा से निकाली जायेगी। उक्त जानकारी देते हुए भव्य मंगल कलश यात्रा के संयोजक नव-युवक संघ परिवार के सदस्यों ने बताया कि यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी।

Ad Ad

संघ के सदस्य हरीश पुरी सोनू ने बताया कि हरिः शरणं ‘जन’ द्वारा प्रायोजित भक्ति महोत्सव के तत्वावधान में हो रही महिला सशक्तिकरण पर आधारित महिलाओं द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत बरेली रोड स्थित पीसीएफ श्रीजी मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जा रही है। इस कलश यात्रा में करीब 11 सौ महिलाओं शामिल होंगी। साथ ही यात्रा में हैलीकाप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की जायेगी। यात्रा में विदेशी मेहमानों द्वारा हरि नाम सकीर्तन भी किया जायेगा। यात्रा महानगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेंगी, और एमबी इन्टर कालेज मैदान में सम्पन्न होगी।
संघ सदस्यों ने बताया कि यात्रा में शामिल होने के लिये माता-बहिनें भारी संख्या में अपना पंजीकरण करवा रहीं हैं। सभी महिलायें मांगलिक वेष-भूषा में ही कलश यात्रा में शामिल होंगी। कलश की व्यवस्था संघ परिवार द्वारा की गयी है। जो कथा के विश्राम पर महिलाओं को प्रसाद के स्वरूप दे दी जायेगी।

यह भी पढ़ें -   रामनगर कांग्रेस भवन विवाद में नया मोड़: हाईकोर्ट ने कहादृ नीरज अग्रवाल को भेजा जाए नोटिस, कब्जा खाली कराएं

कलश यात्रा में इसलिए होना चाहिए शामिल
संघ सदस्यों ने बताया कि कलश यात्रा में तीनों देव ब्रहम, विष्णु व महेश के साथ-साथ कोटि देवी-देवता स्वयं कलश में विराजमान होते है। वहीं कलश को धारण करने वाले जिस स्थान से भ्रमण करते हैं वहीं धरा स्वयं सिद्ध होती जाती है। जो अपने सिर पर कलश धारण करता है उसकी आत्मा को ईश्वर पवित्र व निर्मल करते हुए अपनी शरण में ले लेते है।

यह भी पढ़ें -   रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: लालकुआं से वाराणसी, कोलकाता और राजकोट जाने वाली ट्रेनों के संचालन में हुआ विस्तार, देखें पूरी लिस्ट और तारीखें

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से पं0 कन्हैया लाल उपाध्याय, रामनिवास गुप्ता, जगजीत सिंह, प्रदीप सब्बरवाल, शंकर लाल भुटियानी, विनोद आनंद, मिंटू पुरी, बलवीर ठाकुर, तारा ठाकुर, सोनी शर्मा, अमरजीत सेठी, बंटी, सोनू ठाकुर व सत्येन्द्र समी आदि संघ के सदस्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440