समाचार सच, हल्द्वानी। आकृति सोसायटी द्वारा तीन दिवसीय दीपावली मेले का भव्य शुभारम्भ हुआ। मेले में जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों धूम मची रही, वहीं दूसरी ओर लोगों ने मेले लगे दीपावली से संबंधित सामानों की जमकर खरीददारी की। मेले का शुभारम्भ सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, प्रान्तीय व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने अपने संबोंधन में इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि दीपावली मेला व्यापारिक उन्नति का प्रतीक है। इस मेले से न सिर्फ लोगों को दीपावली की खरीददारी में आसानी होगी अपितु व्यापारियों एवं महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन को बल मिलेगा। प्रदेश नवीन वर्मा ने मेले के भव्य आयोजन के लिए सोसायटी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सोसायटी की अध्यक्षा कुसुम दिगारी ने मुख्यअतिथि एवं समस्त आगुन्तकों को आभार व्यक्त करते हुए सोसायटी क्रिया-कलापों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस मेले में जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाता हैं, वहीं मेले में क्षेत्र के लोगोें को एक ही छत में दिपावली से संबंधित वस्तुएं खरीददारी करने का लाभ मिलता है। उन्होंने सभी क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचने का आहवान किया है। इस दौरान सोसायटी द्वारा प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष नवीन वर्मा तथा कारगिल युद्ध मे लड़े रिटायर्ड कर्नल पवन आहलूवालिया को सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया।
मेले में लगे स्टाल में पहाड़ी कलाकृति द्वारा लगाये गये हस्त निर्मित दिये-दीप, माता लक्ष्मी गणेश की मूति, कुमाउंनी ऐपण फ्रेम और एपण से सजी पूजा की थाली व लोटे काफी आकर्षण का केंद्र बने रहे, वहीं दूसरी ओर रेडियंट राधा ज्वैलरी द्वारा लगाये गये आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी लोगों को खूब भाई। इस के साथ लोगों ने दीपावली के सजावटी व पूजा से संबंधित वस्तुओं की भी खरीददारी जमकर की। व्यंजन के स्टॉल पर भी काफी भीड़ दिखाई दी। जिसमें मसाला चाट, पापड़ी चाट, गोलगप्पे, चाउमीन, मोमो आदि शामिल रहे। इधर मेले के प्रथम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकृति ऐंजल अकादमी, स्वर साधना केंद्र, राधा कृष्ण संगीत संस्थान के बच्चों व कलाकारों द्वारा लाजवाब प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम का संचालन संस्था सदस्य एवं व्यापारी नेता हर्ष वर्द्धन पांडे ने किया। इस अवसर पर विशिष्टि अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा सुमित्रा प्रसाद, उत्तराखण्ड की पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ0 कुसुम नारियाल नरियाल, डॉ0 बी0डी0 नारियाल, डॉ0 नीरज वार्ष्णेय सहित आदि गणमान्य मौजूद रहे। मेले को सफल बनान में सोसाइटी की गीता बिष्ट, ममता बिष्ट, शर्मिला मित्रा, अंगद साह सहित आदि सदस्यों का सहयोग रहा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440