समाचार सच, हल्द्वानी। प्रदेश अध्यक्ष भवानी बिष्ट के नेतृत्व में हल्द्वानी में महिलाओं के स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु एक भव्य एवं सार्थक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानपुर पश्चिम स्थित शिवालिक रेस्टोरेंट में आयोजित इस कार्यक्रम में एनसीडब्ल्यू डीसी के अंतरराष्ट्रीय पैडमैन के रूप में प्रसिद्ध प्रोफेसर डॉ. वीरेन दवे तथा संगठन की राष्ट्रीय सचिव उषा जैन का नगर में सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से जुड़े स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं मासिक धर्म संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। साथ ही उपस्थित महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए, जिससे आयोजन का सामाजिक उद्देश्य और अधिक प्रभावी हो गया।
इस अवसर पर डॉ. वीरेन दवे को उपहार एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं संगठन की जनरल सेक्रेटरी दीप्ति चौपाल को भी समाजसेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष भवानी बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष नन्दा सिंह, जनरल सेक्रेटरी मोनिका शर्मा, पूनम नेगी, गीता नेगी, एमा साहनी, जानकी, नीमा बिष्ट, कमला कार्की सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

