“ग्रीन आर्मी देवभूमि को जिला स्तरीय सम्मान, अध्यक्ष शिवम नेगी होंगे पुरस्कृत”

खबर शेयर करें

समाचार सच, कोटद्वार डेस्क। कण्वनगरी कोटद्वार (जिला पौड़ी गढ़वाल) से समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लगातार आठ वर्षों से सक्रिय ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड को एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। संस्था के अध्यक्ष शिवम नेगी को राष्ट्रीय संस्था एनआईएफएए द्वारा जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

यह सम्मान एनआईएफएए की रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रदान होगा। साथ ही, वर्ल्ड बुक्स ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। इस आयोजन में देशभर से समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया है। समारोह में उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों के साथ मॉरिशस के प्रतिनिधि, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर श्री हरविंदर कल्याण, अखिल भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेणु बाला सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, रक्तदान, पशु रेस्क्यू, खेल और सामाजिक जागरूकता जैसे विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की सड़कों पर दौड़ी सिटी बसें - सीएम धामी ने दी जनता को सौगात, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत!

संस्था के अध्यक्ष शिवम नेगी ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि उन सभी स्वयंसेवकों की मेहनत का परिणाम है, जो समाज के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं। यह पुरस्कार उत्तराखंड की युवा शक्ति और उसकी समाजसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440