उत्तराखण्ड में लॉकडाउन -4 की गाइडलाइन जारी, जानने के लिये पढ़े पूरी खबर….

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड वासियों के लिये एक राहत भरी खबर है। राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन -4 की गाइडलाइन में अब राज्य में कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है। ऑरेंज जोन वाले जिलों में जहां अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी शामिल है, वहीं बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, चम्पावत, टिहरी, पिथौरागढ़ व रूद्रप्रयाग जिलों को ग्रीन जोन में शामिल कर लिया गया है। साथ ही एक दो दिनों में प्रदेश के भीतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर फैसला लेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए मुख्य सचिव प्रदेश उत्पल कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालय के खुलने का समय भी सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक रखा है। जबकि प्रदेश में बाजार पूर्व की भांति ही खोले जायेंगे, जिनका खुलने का समय सुबह 7 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक होगा। जबकि सायं 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूर्णतः लॉकडाउन रहेगा। हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार में गाड़ियों का आवागमन ऑड-इवन (सम-विषम) के तरीके से संचालित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -   श्राद्ध पक्ष 2025: एकादशी श्राद्ध को ग्यारस श्राद्ध भी कहा जाता है, जानें पितरों के तर्पण का शुभ मुहूर्त व विधि

लॉक डाउन अवधि के दौरान फिलहाल अभी सभी शिक्षण संस्थान, सिनेमाघर, मॉल पूरी तरीके से बंद रहेंगे। वहीं छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी। किसी भी तरह के खेलों का आयोजन स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही होगा। जबकि सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रतिबंधित रहेगी।

Posted by Uttarakhand DIPR on Monday, 18 May 2020

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440