समाचार सच, खटीमा। भारत-नेपाल सीमा से सटे सिसैया मेला घाट इलाके में गुलदार ने एक बार फिर आतंक मचाया है। बीती रात गुलदार ने एक गौशाला में घुसकर गाय के बछड़े को मार डाला, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। घटना की जानकारी तब मिली जब गौशाला के मालिक लालू प्रसाद सुबह तड़के अपने मवेशियों को देखने पहुंचे और पाया कि गौशाला में बंधे पांच मवेशियों में से एक गाय का बछड़ा गायब था। तलाश करने पर बछड़े का शव गौशाला के पास गन्ने के खेत में मिला।
घटना के बाद लालू प्रसाद के बेटे सुनील कुमार ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही खटीमा उप वन प्रभाग की एसडीओ संचिता वर्मा और वन रेंजर महेश चंद्र जोशी की टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने फोटोग्राफी और घटनास्थल का विवरण लेकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी।
एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि इस मामले में मुआवजे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही, उन्होंने वन कर्मियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गश्त बढ़ाई जाए। वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आबादी क्षेत्र में आए दिन बाघ और गुलदार जैसे खतरनाक जंगली जानवरों के आने से वे पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और सुरक्षा की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440