हल्द्वानी के गौलापार में मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति पर गुलदार का हमला, संघर्ष के बाद बची जान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। गौलापार के सुंदरपुर रैकवाल गांव के मानपुर में शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया। व्यक्ति ने बहादुरी दिखाते हुए गुलदार से संघर्ष किया, जिसके बाद गुलदार भाग खड़ा हुआ। इस घटना में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ad Ad

जानकारी के अनुसार तराई पूर्वी वन प्रभाग के किशनपुर रेंज अंतर्गत रहने वाले किशन सिंह शनिवार को सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान गुलदार ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। ग्रामीण किशन सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार से काफी देर तक संघर्ष किया। संघर्ष के बाद गुलदार मौके से भाग गया। स्थानीय निवासी नीरज रैकवाल ने बताया कि हमले में किशन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल किशन सिंह को डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें -   "पढ़ाई मेरी पूजा थी" – उत्तराखंड टॉपर अनुष्का राणा की सफलता के पीछे की कहानी, पिता ने किया खुलासा

वन क्षेत्राधिकारी किशनपुर, घनश्याम सिंह चन्याल ने बताया कि घटना रिजर्व फॉरेस्ट से सटे ग्रामीण क्षेत्र में हुई है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और समूह में बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित: 10वीं में कमल-जतिन और 12वीं में अनुष्का राणा बनीं टॉपर, छात्रों की मेहनत लाई रंग

इधर इस घटना के बाद क्षेत्र में लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वन विभाग ने जल्द से जल्द सुरक्षा के उपाय करने का आश्वासन दिया है। उधर वन विभाग ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अकेले जंगल या फॉरेस्ट एरिया की ओर न जाएं। विभाग की ओर से गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440