उत्तराखंड में नहीं थम रहा गुलदार का आतंक, टिहरी के घनसाली में 12 साल के मासूम को बनाया अपना निवाला

खबर शेयर करें

समाचार सच, टिहरी। प्रदेश में नहीं थम पा रहा हैं गुलदार का आंतक। बीते कई दिनों से गुलदार किसी न किसी को अपना निवाला बनाते जा रहें है। चाहे वो छोटा हो या बढ़ा। पहाड़ों में रहने वाले लोगों के मन में गुलदार की वजह से डर बढ़ता जा रहा हैं। ऐसे में एक और गुलदार का मामला सामने आया है। टिहरी गढ़वाल के बालगंगा रेंज में अरनव चंद उम्र 12 वर्ष पुत्र रणवीर चंद रमोला अपने घर अल्दी से 500 मीटर की दूरी पर अपने गांव मयकोट में खेलने अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था।

Ad Ad

शाम 5 बजे के करीब मयकोट से अलदी अपने घर आते समय रास्ते में ही आदमखोर गुलदार ने बच्चे पर हमला कर उसे अपना निवाला बना दिया। शाम होते ही घर में जब अरनव चंद की ढूंढ हुई तो पता चला अरनव चंद लापता है। इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई तुरंत इसकी सूचना थाने घनसाली को दी गई।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल के भुजियाघाट के पास खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत, दो घायल, मैगी प्वाइंट में खाना खाकर लौटते समय हुआ हादसा

वही बालगंगा रेंजर प्रदीप चौहान ने बताया है कि थाने घनसाली से सूचना मिली है कि ग्राम सभा मयकोट से शाम 5 बजे से अरनवचंद लापता है। जिस पर वन विभाग बालगंगा रेंज, राजस्व विभाग, थाना घनसाली एवं ग्रामीणों के सहयोग से संयुक्त अभियान चलाकर रात्रि 2ः30 बजे के करीब अरनव चंद को गांव से 500 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में आदमखोर गुलदार से हमले का शिकार हुए मृत पाया गया। जिसमें की अरनव के शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में बड़ा हादसा: हेलीकॉप्टर क्रैश में 6 की मौत, 1 घायल

अरवन चंद 2 भाई एवं एक बहन के साथ सबसे छोटा भाई था। जबकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केमरिया सौड में कक्षा 6 का छात्र था। वही बालगंगा रेंजर प्रदीप चौहान ने बताया है कि क्यूआर टी की टीम पिंजरे सहित मौके पर बुला ली गई है ,साथ ही शूटर गंभीर सिंह भंडारी से बातचीत हो गई है। आदेश मिलते ही आदमखोर गुलदार को मारने की तैयारी लगभग तय हो चुकी है।

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440