गुरूदेव फाउंडेशन ने भाषण व कला प्रतियोगिता का आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। गुरूदेव फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न अवसरों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर देश के प्रति बच्चों की जागरूकता पर प्रकाश डालने का कार्य कर रही है इसी क्रम में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुदेव फाउंडेशन के द्वारा नोएडा स्थित सांई पब्लिक स्कूल में कला प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें खुश्नुमा, अमृता, महक, संजना ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए संस्था की संस्थापिका हर्षिता शर्मा के द्वारा सम्मान प्राप्त किया। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल डिम्पल यादव व शिक्षक जूली को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कोरोना महामारी के चलते जहां स्कूल बंद होने के कारण छात्रों के लिए शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त कक्षाएं ली जा रही हैं वहीं स्कूल की प्रिंसिपल डिंपल यादव ने कहा कि वह छात्रों का ध्यान रख कई छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रही है। इस अवसर पर गुरुदेव फाउंडेशन ने छात्रों के लिए भोजन की व्यवस्था की। गुरुदेव फाउंडेशन की सदस्य पूजा मोंगा, एकता, निताशा ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें -   माघ पूर्णिमा पर 9 घंटे तक भद्रा का प्रभाव, जानें पूजा-स्नान का शुभ समय

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440