पहाड़ों पर कार सीखना पड़ा भारी, चारो दोस्तो समेत कार गिरी खाई में

खबर शेयर करें

समाचार सच, रूद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल, तडांग गांव निवासी मनजीत सिंह (23) ने कुछ दिन पहले ही कार खरीदी थी। वह अपने चार दोस्तों के साथ दुर्गम सड़क पर कार चलाना सीखा रहा था।

जब बुधवार दोपहर वह अपने चारो दोस्तों के साथ रुद्रप्रयाग पहुंचा। वापसी में करीब 12ः30 बजे थलासू के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई और चीड़ के दो पेड़ों पर अटक गई। बताया गया कि कार उसका दोस्त अमन नेगी (20) चला रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसने एक मोड़ पर स्टेयरिंग गलत दिशा में घुमा दिया और कार खाई में लुढ़क गई। नीचे लुढ़कती कार पेड़ों पर जाकर अटक गई। एक घंटे तक कार में सवार पांचों युवा जिंदगी और मौत के बीच झूलते रहे। प्रशासन की टीम ने उन्हें खाई से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें -   १६ सितम्बर २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

हादसे की सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार डीडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने सबसे पहले पेड़ों पर अटकी कार को रस्सों के सहारे सुरक्षित किया। इसके बाद कार में सवार अरविंद नेगी (35), पंकज नेगी (22), अमन, मनजीत और राहुल नेगी (25) को बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें -   देहरादून में तबाहीः सहस्त्रधारा-मालदेवता में सैलाब, सड़कें टूटीं-पुल बहा, कई लोग लापता

प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज बडोनी ने बताया कि सिर पर गहरी चोट के चलते अरविंद नेगी व हाथ पर फ्रैक्चर को लेकर मनजीत को बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है। बाकी सभी को प्राथमिक उपचार के बार छुट्टी दे दी गई।

डीडीएमओ एनएस रजवार ने बताया कि वाहन दुर्घटना का प्रमुख कारण सड़क किनारे क्रश बरियर नहीं होना है। यह पूरा क्षेत्र चीड़ के जंगल के साथ गहरी खाई वाला है। लेकिन कार्यदायी संस्था ने सड़क पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए हैं। उन्होंने बताया कि यदि वाहन चीड़ के पेड़ पर नहीं फंसता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440