हल्द्वानीः मां की डांट से नाराज होकर घर से निकला 12 वर्षीय बच्चा लापता

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां कोतवाली के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में मां की डांट से नाराज होकर एक 12 वर्षीय बच्चा घर से चला गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में उसकी सीसीटीवी फुटेज मिली है।

थाना बनभूलपुरा क्षेत्र निवासी विजय सिंह चौहान शिक्षक है। शिक्षक द्वारा दी गयी तहरीर में कहा कि बीते शनिवार को उनकी पत्नी ने 12 वर्षीय बेटे सुमन्यु सिंह चौहान के पढ़ाई नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कि रविवार को उसके पिता ड्यूटी से घर आएंगे तो शिकायत करूंगी। इस बात से नाराज होकर सुमन्यु बीते शनिवार शाम से लापता चल रहा है। परिजनों द्वारा बीते रोज से उसकी तलाश शुरू की, कोई जानकारी न मिलने पर पुलिस की शरण ली। पुलिस ने तहरीर मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कर सुमन्यु की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि जांच में उसकी लोकेशन बनभूलपुरा क्षेत्र में ही दिखाई दी है। सीसीटीवी फुटेज में वह अपने दोस्त के साथ घूमता दिखायी दिया है।पुलिस खोजबीन में जुटी है। जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड को मिलेगा जल सुरक्षा का मजबूत मॉडल, सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी की अहम बैठक

Haldwani: 12-year-old missing from home angry with mother’s scolding

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440