समाचार सच, हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) हल्द्वानी में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसने सभी में देशभक्ति की भावना जागृत की।
कार्यक्रम में हिमालय एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन भुमेश अग्रवाल, श्रीमती रीता अग्रवाल, प्रॉ वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल, डायरेक्टर श्रीमती श्रेयल अग्रवाल और प्रिंसिपल सुश्री रंजना शाहि बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
इंटर-हाउस सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं ने समारोह में चार चांद लगा दिए। कक्षा 3 से 5 के बच्चों ने समूह गायन में देशभक्ति गीतों से सभी का दिल जीत लिया। कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य में शानदार तालमेल और जोश दिखाया, जबकि कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने इंटर-हाउस डिबेट प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता और वाकपटुता का लोहा मनवाया।
जन्माष्टमी के उत्सव ने भी सभी का ध्यान खींचा। छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में सजे और उनकी मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। दही-हांडी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसने माहौल को और भी रंगीन बना दिया।
प्रधानाचार्य सुश्री रंजना शाहि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440