समाचार सच, हल्द्वानी। विजडम पब्लिक स्कूल, चांदनी चौक, घुड़दौरे (गोरखपुर) में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण और शुभकामनाओं के साथ हुई।
विद्यार्थियों ने अपनी नेतृत्व क्षमता और देशप्रेम का प्रदर्शन करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताएं शामिल थीं। इस दौरान विद्यालय परिवार ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की अमर शहीदों को याद किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र सिंह पोरिहार, विशिष्ट अतिथि के रूप में महेंद्र सिंह मेहरा, और सहयोगी राजकुमार, अर्जुन सिंह व सुधा सिंह उपस्थित रहे। इन नेताओं ने विद्यार्थियों को देश सेवा और नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित किया।
सभी गतिविधियां स्कूल के इनडोर हॉल में आयोजित की गईं, जहां बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। समापन पर सभी को मिठाई और जूस वितरित किए गए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440