समाचार सच, हल्द्वानी। बीती 31 जुलाई को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के पास शनि बाजार नाले में बहे 8 वर्षीय रिजवान का शव मिल गया है। घटनास्थल से करीब 8 किलोमीटर दूर लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के सूखी भगवानपुर गांव के पास नहर में मिला है। सूचना पर पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में ले लिया है। इधर सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीती 31 जुलाई को इंदिरा नगर का 8 वर्षीय रिजवान घर से कुछ दूरी पर सामान लेने दुकान पर गया था। तभी वो बारिश के चलते उफान पर आई नाले में बह गया. जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। बनभूलपुरा थाना पुलिस, स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
बीते रविवार को रिजवान का शव मिल गया है। बताया जा रहा है कि इसका पता लोगों को भगवानपुर गांव के पास नहर से बदबू आने पर चला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। उधर, सूचना मिलते ही जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही। आपदा मद से नियमानुसार परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया की जाएगी। फिलहाल, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, थाना प्रभारी नीरज भाकुनी समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सूचना के बाद मृतक रिजवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440