हल्द्वानीः टहल रहे एक अधेड़ को स्कूटी चालक ने मारी टक्कर, मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात स्कूटी चालक ने एक अधेड़ को टक्कर मार दी। इस हादसे में अधेड़ की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि अधेड़ खाना खाकर टहल रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने इस घटना में शामिल आरापियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-32 साबरी मस्जिद इन्द्रानगर निवासी 50 वर्षीय शफीक अहमद पुत्र अब्दुल माजिद सोमवार रात करीब 11 बजे खाना खाकर घर के पास ही सड़क पर टहल रहे थे। तभी एक स्कूटी चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी पर चालक समेत तीन नाबालिग सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शफीक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त स्थानीय लोगों ने घेर कर स्कूटी सवारों को पकड़ लिया। सूचना पर मौके पर तत्काल पहुंच कर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। साथ ही स्कूटी कब्जे में लेने के साथ ही तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इधर इस घटना से गुस्साए लोगों ने बनभूलपुरा थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सौंप दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440