समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के तराई क्षेत्र में इन दिनों हाथियों का आतंक बना हुआ है। जंगलों से निकलकर हाथियों के झुंड लगातार आबादी वाले इलाकों में घुस रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। हाल ही में गौला रेंज के अंतर्गत हाथियों के झुंड ने हल्दूचौड़ क्षेत्र के बबूर गुम्टी गांव में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने कई घरों की दीवारें और गेट तोड़ दिए, साथ ही ग्रामीणों की फसलें भी बर्बाद कर दीं।
मिली जानकारी के अनुसार, जंगली हाथियों का यह झुंड रात करीब 10 बजे बबूर गुम्टी गांव में घुसा और करीब आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन हाथियों को भगाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वन विभाग के कर्मचारियों ने पटाखे फोड़े, परंतु हाथी तुरंत नहीं हटे।
जिन ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है, उनमें गोपाल दत्त भट्ट, शेखर भट्ट, शुभम वर्मा, कपिल पंडित, और राजेंद्र पांडे सहित कई अन्य शामिल हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने और मुआवजे की मांग की है।
वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि वन विभाग हाथियों की आवाजाही पर नजर बनाए हुए है और उन्हें आबादी क्षेत्र से दूर रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग ने एक टीम गठित की है जो हाथियों की निगरानी कर रही है। इसके अलावा, जिन ग्रामीणों को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440