हल्द्वानीः प्रसिद्ध लोकगायिका के पति पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस की बेरुखी के बाद कोर्ट से मिला न्याय का दरवाजा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड से एक बार फिर पुलिस की संवेदनहीनता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दुष्कर्म की शिकार महिला ने न्याय की उम्मीद में पुलिस का दरवाजा खटखटाया, लेकिन मदद नहीं मिली। आखिरकार मजबूरी में उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी, जिसके आदेश पर अब मुकदमा दर्ज हुआ है।

आरोपित कोई और नहीं, बल्कि उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका माया उपाध्याय के पति रितेश जोशी हैं, जो पेशे से इवेंट मैनेजर बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में स्कूल की बड़ी लापरवाही! बच्चों से भरी बस पलटी, चीख-पुकार से मचा हड़कंप

पीड़िता, जो मुखानी क्षेत्र की रहने वाली है, का आरोप है कि आरोपी रितेश ने शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसाया और हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास में किराए के कमरे में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने शादी की बात की, तो रितेश ने इनकार कर दिया।

गिरगिड़ाने और विनती करने के बावजूद आरोपी नहीं माना। मजबूरी में महिला ने हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर तो ले ली, लेकिन कार्रवाई करने से हाथ खड़े कर दिए। थककर पीड़िता को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में खौफ का अंतः इंसानों पर झपटने वाला खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद

कोर्ट ने पीड़िता की व्यथा सुनी और पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। अब पुलिस आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440