हल्द्वानीः नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 7 किलो से अधिक चरस के साथ पांच तस्कर पकड़े

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत नैनीताल पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी चोट करते हुए 7.034 किलोग्राम चरस बरामद की और पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा के निर्देश पर पुलिस ने यह प्रभावी कार्रवाई की।

Ad Ad

खन्स्यूं पुलिस और एएनटीएफ (कुमायूं रेंज) की संयुक्त टीम ने ग्राम सियाली से ग्राम चमोली जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक मोटरसाइकिल (यूके04 एएल 7260) को रोककर तलाशी ली। इसमें 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम महेंद्र चिलवाल (34 वर्ष) और बच्ची सिंह चिलवाल (40 वर्ष) बताए हैं। दोनों के खिलाफ थाना खन्स्यूं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -   किताब-ड्रेस डील को लेकर हल्द्वानी के नामी स्कूलों पर शिकंजा, शिक्षा विभाग का नोटिस- कहीं आपका स्कूल तो नहीं?

इधर एसओजी और चोरगलिया पुलिस ने चैंकिग के दौरान एक कार (यूके04 एएफ 9084) से 1.577 किलोग्राम चरस बरामद की। पकड़े गए आरोपियों में वीरेंद्र सिंह बिष्ट, सूरज प्रकाश, मोहम्मद सारिक अंसारी नाम से पहचान हुई है। तीनों के खिलाफ थाना चोरगलिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित: 10वीं में कमल-जतिन और 12वीं में अनुष्का राणा बनीं टॉपर, छात्रों की मेहनत लाई रंग

इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया।
खन्स्यूं पुलिस और एएनटीएफ टीम में: एसआई विजय पाल सिंह, विपिन चंद्र जोशी और अन्य।
एसओजी और चोरगलिया पुलिस टीम मेंः एसआई संजीत राठौड़, प्रताप सिंह आदि।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440