समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड में 23 जनवरी को हुए नगर निकाय चुनाव की मतगणना 25 जनवरी को होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना सुबह 8 बजे एमबी इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में शुरू होगी। स्ट्रांग रूम में रखी मतपेटियों को सुबह 7 बजे बाहर निकाला जाएगा। रिटर्निंग ऑफिसर एपी बाजपेई ने बताया कि मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल और निगरानी तैनात है।
मतगणना का स्थान और प्रक्रिया
हल्द्वानी नगर निगम, कालाढूंगी नगर पालिका और लालकुआं नगर पंचायत के लिए मतगणना हल्द्वानी स्थित एमबी इंटर कॉलेज में होगी।
हल्द्वानी नगर निगमः
मतगणना के लिए चार हॉल में कुल 56 टेबल लगाए गए हैं। कुल 1,58,394 मतदाताओं ने मतदान किया। नतीजों के देर रात तक आने की संभावना।
लालकुआं नगर पंचायत और कालाढूंगी नगर पालिकाः
मतगणना 2 राउंड में होगी। प्रत्येक के लिए 4-4 टेबल लगाए गए हैं। लालकुआं में 4,716 और कालाढूंगी में 7,226 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
राज्य में मतदान का हाल
उत्तराखंड में कुल 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतों में चुनाव हुए। प्रदेश में कुल मतदान प्रतिशत 65.41 रहा। सबसे अधिक मतदान रुद्रप्रयाग में 71.15ः हुआ। उधम सिंह नगर 70.6 प्रतिशत के साथ दूसरे और नैनीताल 69.78 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
अन्य जिलों में मतदान- बागेश्वरः 67.19 प्रतिशत, चमोलीः 66.64 प्रतिशत, अल्मोड़ाः 63 प्रतिशत, देहरादूनः 55 प्रतिशत, हरिद्वारः 65 प्रतिशत, टिहरी गढ़वालः 61.8 प्रतिशत।
नतीजों का इंतजार
हल्द्वानी सहित अन्य स्थानों पर मतगणना को लेकर प्रत्याशी और उनके समर्थक उत्सुक हैं। देर रात तक नतीजे आने की संभावना है, जो यह तय करेंगे कि जनता ने अपना प्रतिनिधि किसे चुना है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440