हल्द्वानीः मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह का स्वागत, वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास पहल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने नव नियुक्त मुख्य नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम, श्रीमती ऋचा सिंह से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया।

श्रीमती ऋचा सिंह ने हाल ही में नगर आयुक्त का कार्यभार ग्रहण किया है। उनके कार्यभार संभालते ही वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों की समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम के भूतल पर अलग से एक डेस्क की व्यवस्था की गई है। इस सराहनीय पहल के लिए समिति के सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी जनहित में ऐसे ही कदम उठाने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें -   हार्ट अटैक, हार्ट में ब्लॉकेज आदि और ये दिक्कतें बीपी और कोलेस्ट्रॉल के चलते यह सस्ती सी चीज रखेगी कंट्रोल नहीं बनेंगे खून के थक्के

समिति का अनुरोध और नगर आयुक्त का आश्वासन
समिति ने नगर आयुक्त से वरिष्ठ नागरिकों के मुद्दों को प्राथमिकता के साथ हल करने की अपील की। इस पर श्रीमती ऋचा सिंह ने हरसंभव मदद और समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें -   रेलवे ट्रैक पर मिला रिटायर्ड जीएम का शव, पुलिस जांच में जुटी

उपस्थित प्रमुख सदस्य
इस अवसर पर भुवन भास्कर पांडे, डी.के. पांडे, डी.के. बलूटिया, और इंदर सिंह निगल्टिया सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440