समाचार सच, हल्द्वानी। शनिवार को मुख्यमंत्री के आयुक्त/सचिव दीपक रावत ने अपने कैंप कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं उनके समक्ष रखीं, जिनमें पेंशन में देरी, विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, बीमा राशि का भुगतान न होना और नशे से जुड़ी शिकायतें प्रमुख थीं। आयुक्त रावत ने इन सभी मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ज्यादातर का मौके पर ही समाधान कर दिया।


आयुक्त ने नशे के बढ़ते खतरे पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस, स्थानीय प्रशासन और ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि नशे के खिलाफ व्यापक जांच अभियान चलाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रावत ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के सामाजिक और आर्थिक जीवन को तबाह करता है, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य को भी गंभीर नुकसान पहुंचाता है, जिससे कई जानलेवा बीमारियां जन्म लेती हैं। उन्होंने समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए हर नागरिक को जागरूक करने की जरूरत पर बल दिया।
जनसुनवाई में भौर्सा निवासी हरीश चन्द्र ने बताया कि उन्होंने 4 जून 2024 को दो भैंसें खरीदी थीं, जिनका बीमा ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से कराया गया था। नवंबर 2024 में एक भैंस की मृत्यु हो गई, लेकिन कंपनी ने अब तक बीमा राशि का भुगतान नहीं किया। आयुक्त ने इस मामले में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को त्वरित जांच कर बीमा राशि दिलाने का आदेश दिया।
इसी तरह, हल्द्वानी की रहने वाली बिमला क्वीरा ने शिकायत की कि उन्होंने चिकित्सा विभाग में नौकरी की थी, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें एनपीए पेंशन नहीं मिल रही है। चिकित्सा विभाग के लेखाकार ने बताया कि उनके दस्तावेज अधूरे होने के कारण भुगतान अटका हुआ है। आयुक्त ने चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिए कि दस्तावेजों को जल्द से जल्द पूरा कर पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई के दौरान आयुक्त रावत ने अधिकांश शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की और नागरिकों की समस्याओं का समाधान कर उनकी राहत सुनिश्चित की।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440