हल्द्वानीः कांग्रेस ने वार्ड 57 में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया, मेयर प्रत्याशी ललित के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन ने मांगा समर्थन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा ने गुरुवार को तल्लीताल हल्द्वानी में वार्ड 57 के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान और नुक्कड़ सभाओं का नेतृत्व किया। कुसुमखेड़ा स्थित बाला जी बैंक्वेट हॉल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माहरा ने आगामी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया और जनता से ललित जोशी को समर्थन देने की अपील की।

बदलाव के लिए कांग्रेस को दें मौका
माहरा ने सभा में कहा कि कांग्रेस इस बार एक नए मिशन के साथ मैदान में उतरी है। उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस स्वच्छता, शिक्षा, सफाई और विकास कार्यों को प्राथमिकता देगी। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को विजयी बनाकर नगर निगम में नया इतिहास रचें।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, एक गंभीर घायल

सुमित हृदयेश ने भाजपा पर साधा निशाना
विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास किया था। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह केवल राजनीति करती है और विकास कार्यों को अनदेखा करती है। आज भी जो सड़कें कांग्रेस के शासनकाल में बनी थीं, वे वैसी की वैसी हैं। भाजपा ने उन्हें ठीक करने का प्रयास भी नहीं किया, उन्होंने कहा।

ललित जोशी के वादे
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने जनता से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि वह हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने वादा किया कि यदि वे चुनाव जीतते हैं, तो शहर में तीमारदारों के लिए गेस्ट हाउस बनाएंगे। इसके अलावा, नगर निगम से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में ऑफिस स्थापित करने की योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ग्रामीणों को बार-बार शहर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, 20 फरवरी को पेश होगा आम बजट

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा गोविंद सिंह कुंजवाल, हिमेश खर्कवाल, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, हरीश चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, योगेश जोशी,अखिल भंडारी, गुड्डू सम्भल, हेमंत बगड़वाल, सतीश नैनवाल, जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट, खजान पांडे, एबी गुणवंत, लाल सिंह पवार, हिमांशु जोशी, लीला कंडवाल, शशि वर्मा, हरीश कुंजवाल, उत्तम बिष्ट, पुष्पा नेगी, शारदा बजेठा, ममता बिष्ट, हर्ष शर्मा, मोहित कुमार, मुकुल कुमार, हेमचंद्र परगाई, प्रकाश चंद्र, भूपेश जोशी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440