समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने अपनी धर्मपत्नी डॉ. गीतिका बल्यूटिया के साथ वार्ड नंबर 5 के जिम कॉर्बेट स्कूल मतदान केंद्र में कक्ष संख्या दो पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने दावा किया कि जनता ने इस बार परिवर्तन के लिए वोट दिया है और कांग्रेस के अधिकृत मेयर प्रत्याशी ललित जोशी भारी मतों से विजयी होंगे।
10 वर्षों में विकास नहीं, विनाश हुआः बल्यूटिया
दीपक बल्यूटिया ने हल्द्वानी महानगर में पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस दौरान विकास के नाम पर सिर्फ विनाश हुआ है। उन्होंने कहा कि जनता ने अब बदलाव का मन बना लिया है और कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है।
दीपक बल्यूटिया ने कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी हल्द्वानी के विकास का नया अध्याय लिखेगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440