समाचार सच, हल्द्वानी। मेयर के मुकाबले के लिए कांग्रेस ने बाजी मारते हुए ललित जोशी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वहीं भाजपा के मेयर प्रत्याशी का इंतजार है। हल्द्वानी भाजपा के मेयर प्रत्याशी के घोषित होने तक संभावित प्रत्याशियों पर महेन्द्र कपूर और लता मंगेशकर का चर्चित नगमा ‘‘इंतजार, इंतजार, इंतजार करो’’ वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।
टिकट घोषित होने से पहले यह माना जा रहा था कि टिकट वितरण में भाजपा बाजी मार सकती है लेकिन अभी तक ऐसा देखने में नहीं आ रहा है। विशेषकर हाट सीट मानी जाने वाली हल्द्वानी में अभी तक मेयर का प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। सियासी जानकारों की मानें तो भाजपा वेट व वाच की स्थिति में है। शायद यह पार्टी की भी पालिसी भी हो सकती है।
इधर आम जनता के अलावा मेयर प्रत्याशी और राजनीतिक दलों ने न्यूज चैनल व बेव पोर्टल आदि सोशल मीडिया में नजरें टिकाए हुए हैं। फिलहार समाचार लिखे जाने तक बीजेपी ने नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440