समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कांग्रेस और उसके प्रत्याशी पर तीखे आरोप लगाए। बिष्ट ने साफ कहा कि जिहादियों, अराजक तत्वों और हल्द्वानी की फिजा बिगाड़ने वालों का वोट मुझे नहीं चाहिए।
भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस पर वनभूलपुरा क्षेत्र का मेयर बनने की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ष्कांग्रेस प्रत्याशी की गोपनीय बैठकें इस बात का सबूत हैं कि वे सिर्फ एक विशेष क्षेत्र के वोट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
जन संपर्क और नुक्कड़ सभाएंः
गजराज सिंह बिष्ट ने प्रचार अभियान के अंतिम दिन हिंदू धर्मशाला, ट्रांसपोर्ट नगर, डहरिया, हीरानगर, शीशमहल और काठगोदाम में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं कीं। सभाओं में उन्होंने कांग्रेस की रणनीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा, ष्हमारा उद्देश्य हल्द्वानी का सर्वांगीण विकास है। हम दंगाइयों और हल्द्वानी के विकास में बाधा डालने वालों को जवाब देंगे।
अतिक्रमण पर दोहरी राजनीति नहीं चलेगीः
गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार ने बेलबाबा से रानीबाग, कालाढूंगी चौराहे से कठघरिया, और कुसुमखेड़ा से भाखड़ा तक अतिक्रमण हटाया। ये सभी हिंदू बहुल क्षेत्र थे, लेकिन यहां किसी तरह की अराजकता नहीं हुई। उन्होंने वनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई घटनाओं का हवाला देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।
दंगाइयों को बचाने में कांग्रेस का दोहरा चरित्र
बिष्ट ने आरोप लगाया कि वनभूलपुरा में अराजकता फैलाने, पुलिस कर्मियों को बंधक बनाने और निगम कर्मचारियों को चोटिल करने के बावजूद कांग्रेस ने दोषियों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने सफाई कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों या पत्रकारों का हालचाल तक नहीं लिया, लेकिन दंगाइयों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए।
जनता करेगी सही फैसला
गजराज सिंह बिष्ट ने जनता से अपील की कि वे 23 जनवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस के दोहरे चरित्र को नकारें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी दिन में भाईसाहब और रात में भाईजान बनकर राजनीति कर रहे हैं। हल्द्वानी की जनता ऐसे दोगले चरित्र को जवाब देगी।
भारी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी
प्रचार अभियान के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सांसद अजय भट्ट, निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला, चुनाव प्रभारी हरीश पांडे, सुरेश भट्ट, दिनेश आर्या, मोहन पाल, रेनू अधिकारी, पंकज खत्री, विजय लक्ष्मी चौहान और प्रखर शाह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440