हल्द्वानी मछली मार्केट-घास मण्डी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर : नगर निगम ने पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाया, अवैध पक्के व कच्चे निर्माण पर भी गरजा निगम का बुलडोजर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आज सोमवार को नगर निगम का बुलडोजर मछली मार्केट-घास मण्डी में अतिक्रमण पर चला। नगर निगम टीम ने पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान दर्जनों अवैध पक्के व कच्चे निर्माण पर भी निगम का बुलडोजर गरजा। इस बीच इस कार्रवाई के विरोध के स्वर पुलिस-प्रशासन के आगे दब गए और निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। कार्रवाई के बीच विधायक सुमित हृदयेश तथा पार्षद रवि जोशी को नजरबंद किया गया।

आपको बता दें कि नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के निर्देश पर निगम कर्मचारियों द्वारा कुछ दिन पूर्व मंगल पड़ाव मछली बाजार में बने अवैध फड़ों को नोटिस दिया गया था। इन अतिक्रमणकारियों को 3 दिन के अंदर जगह खाली करने के आदेश दिए गए थे। जिसमें आज सोमवार को विरोध और हंगामे की संभावना को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी। अग्निशमन वाहन मौके पर तैनात किया था। पुलिस ने इलाके के दो-तीन रास्तों पर आवाजाही बंद की थी।

यह भी पढ़ें -   २८ मार्च २०२४ बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

नगर आयुक्त ने कार्यवाही करते हुए मछली बाजार में लगाए गए फड़ों को हटवाया। इस दौरान नगर निगम को पार्षदों एवं फड़ स्वामियों का खासा विरोध झेलना पड़ा। लेकिन पुलिस की चौकसी के चलते विरोध के स्वर दब गए। इस मौके पर अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे के समुदाय विशेष का प्रतिनिधित्व कर करने वाले कांग्रेसी पार्षदों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया और पार्षद मोहम्मद गुफरान, रोहित कुमार बुलडोजर के आगे लेट गए। लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें उठा कर ले गयी।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने किया नामांकन, सीएम धामी बोले- भाजपा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से करेंगे जीत हासिल

मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि अतिक्रमण कार्यों को पहले नोटिस देकर सूचना दी गई थी, लेकिन जगह खाली नहीं की गई और न ही कोई वैध कागजात ही दिखाए गए। इस पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440