हल्द्वानीः कलसिया पुल पर मरम्मत कार्य के चलते वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू, वाहन चालकों के लिए नई मार्ग व्यवस्था

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां काठगोदाम क्षेत्र में स्थित कलसिया पुल पर मरम्मत कार्य के चलते प्रशासन ने पुल के पूर्ण रूप से तैयार होने तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी है। पुल की मरम्मत के दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने विशेष योजना बनाई है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें -   टॉफी का लालच देकर बच्ची को फंसाया, मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाकर की गंदी हरकत

नई यातायात व्यवस्थाः
-हल्द्वानी/काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन: पूर्व निर्धारित मार्ग से यात्रा कर सकेंगे।
-पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी/काठगोदाम आने वाले वाहन: रूसी बाईपास व कालाढूंगी मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे।

यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि मरम्मत कार्य के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए इस यातायात प्लान के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। साथ ही, अनावश्यक जाम से बचने के लिए वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
प्रशासन का कहना है कि पुल का कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द इसे सामान्य यातायात के लिए खोल दिया जाए।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440