हल्द्वानीः हस्तशिल्प कला में चमके सितारे, विजेताओं का भव्य सम्मान समारोह

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार के तीन वर्षों की गौरवशाली उपलब्धियों से जनता को अवगत कराने के उद्देश्य से एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर जिला उद्योग केंद्र, हल्द्वानी द्वारा आयोजित हस्तशिल्प कला प्रतियोगिता के प्रतिभाशाली विजेताओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद अजय भट्ट, दर्जा राज्य मंत्री डॉ. अनिल कपूर डब्बू और कमिश्नर दीपक रावत ने अपने कर-कमलों से प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

हस्तशिल्प कला में अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय देने वाली किरन पंचपाल, प्रियंका जोशी, रूबी भटनागर और जगदीश पांडे को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इन कलाकारों की मेहनत और सृजनशीलता को सराहते हुए अतिथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

यह आयोजन न केवल प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए एक प्रेरणा बना, बल्कि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को भी नई पहचान देने में सफल रहा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440